25 लाख रुपये पीएम केयर्स में एवं 11 लाख रुपये सीएम फंड में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दान दिए है । सरकार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए बुधवार को पीएम केयर्स फंड से 3,100 करोड़ रुपए जारी किए।
आत्मनिर्भर भारत अभियान में उज्जैन के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है श्री आनंद बांगड़ :- उनके उद्योग समूह ‘‘द पैकेजिंग पीपुल ग्रुप’’ में वर्तमान में श्रीनिवास बोर्ड एंड पेपर्स प्रा.लि., श्रीजी पॉलीमर्स इंडिया लि., तिरुपति कोरगेटर्स, वैंकटेश कोरुगेटर्स, उज्जैन पैकेजिंग प्रा.लि., श्री पैकेजिंग, पद्मा पॉलिटेक्स तथा अर्पित प्लास्टिक प्रा.लि. जैसे प्रतिष्ठित उद्योग शामिल हैं। उज्जैन के साथ ही उनके उद्योग की ईकाइयां पीथमपुर, हैदराबाद और गोवा में भी स्थापित हैं। कंपनी वर्तमान में फॉर्मास्टिकल पैकेजिंग के लिए बॉटल, कैप्स और विभिन्न सामग्री बनाती है, जिन्हें भारत की सभी बड़ी फॉर्मास्टिकल कंपनी के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही जो पैकेजिंग मटेरियल डेवलप किया, उसकी मांग अब भारत ही नहीं यूरोप, अमेरिका, चायना सहित अन्य देशों में भी बढ़ने लगी है। उज्जैन में स्थापित इकाई में अत्याधुनिक मशीनों के जरिये प्रतिदिन 2 मिलियन (20 लाख) प्लास्टिक बॉटल और 2 मिलियन ढक्कन बनाए जाते हैं। 2005 में उज्जैन में यह इकाई श्री आनंद बांगड़ ने शुरू की थीं। शुरुआत में यहां 150 कर्मचारी काम करते थे, लेकिन अब 1500 कर्मचारियों को यह रोजगार देती है।
लेखक मिलिन्द्र त्रिपाठी