पाताल लोक का विरोध हुआ तेज हैशटैग बायकॉट पाताल लोक सोशल मीडिया पर तेजी से कर रहा है ट्रेड

सोशल मीडिया पर बायकॉट पाताल लोक ट्रेंड कर रहा है । कई यूजर्स अनुष्का शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं ।शो को सामाजिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया जा रहा है ।

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' रिलीज़ के बाद से विवादों में घिरती जा रही है। अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी इस वेब सीरीज़ पर पंजाब से लेकर पूर्वोत्तर तक बवाल मचा हुआ है। कहीं कोई बिना शर्त माफ़ी मांगने की अपील कर रहा है, तो कहीं रासुका लगाने की। कुल मिलाकार फिलहाल अनुष्का शर्मा और 'पाताल लोक' के मेकर्स चारों ओर से विवादों में घिरे हुए हैं। पाताल लोक पर पुलिस की  छवि को गलत ढंग से पेश करने, हिंदू विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं। देश की सबसे बड़ी इन्वेस्टिगेटिव संस्था सीबीआई की छवि को भी गलत ढंग से पेश किया गया है।इसके अलावा नस्लभेद और जातिभेद को भी मसाले के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। पाताल लोक में समाज के इस गलत चित्रण पर ही लोगों द्वारा आपत्ति उठाई जा रहीं है। यह वेबसीरिज के माध्यम से अपराधियों के प्रति लोगों के मन में दया-भावना उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है । पाताल लोक के बहाने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिकंजा कसने और वेब सीरीज के कंटेंट को रेगुलेट करने की मांग भी की जा रही है। वेब सिरिजो में खुलेआम गालियां दी जाती है लोगो का कहना है कि इन वेब सीरीज का समाज पर विपरीत असर हो रहा है । वेब सीरीज को सेंशर किये जाने की मांग उठ रही है । 

पाताल लोक का विरोध करने वाले लोगो का कहना है कि हिन्दुओं को मुस्लमानों की मोब लिंचिंग करते हुए दिखाया गया। साथ ही हिन्दू मंदिरों में देवी-देवताओं के सामने मांस को खाते हुए दिखाया गया है।  जिससे हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा है की हिन्दुओं कि छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।  

पाताल लोक के विरोध में लोग जमकर अनुष्का ओर विराट कोहली को ट्रोल कर रहें है । भाजपा नेता उत्तरप्रदेश से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जहां इस वेबसीरज के खिलाफ शिकायत दर्ज की तो अब उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से मांग की है कि वो पत्नी और 'पाताललोक' की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को तलाक देकर देश के सामने मिसाल पेश करें । 

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए विधायक नंदकिशोर ने कहा, 'पाताललोक' की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने राष्ट्रद्रोह का काम किया है । विराट कोहली हिंदुस्तान के लिए खेलते हैं और वो देशभक्त हैं ऐसे में उन्हें अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को तलाक देकर लोगों के सामने मिसाल पेश करनी चाहिए । विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 'पाताललोक' प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा के खिलाफ अपनी शिकायत में लिखा है,' पाताललोक वेब सीरीज में बालकृष्ण वाजपेयी नाम के अपराधी से संबंध वाले नेता के साथ एक सड़क उद्धघाटन में मेरी और बाकी भाजपा नेताओं की फोटो को दिखाया गया है, इस फोटो को इस्तेमाल करने के लिए सीरीज की प्रोड्यूसर ने मेरी अनुमति नहीं ली है । इतना ही नहीं सीरीज में गुर्जर जाति की छवि खराब करने की कोशिश भी की गई है जो कि सरासर गलत है । गोरखा समुदाय पर की गई टिप्पणी से गोरखा एसोसिएशन नाराज है उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की है। वहीं, लॉयर्स गिल्ड के सदस्य वीरेन सिंह गुरुंग ने  इस मामले में अनुष्का शर्मा को लीगल नोटिस भी भेजा है। इसके अलावा सिक्किम के लोक सभा सांसद इंद्र हंग सुब्बा ने सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर को चिठ्ठी लिखी है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है । 

(उक्त लेख के किसी भी हिस्से को लेखक की सहमति के बिना कॉपी करना गैरकानूनी है ,कॉपी करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी )

लेखन एवं संकलन मिलिन्द्र त्रिपाठी