उड़ती खबर... हमारे प्रतिनिधि की खबर से उज्जैन शहर के जनप्रतिधियों को शर्म आयी
 

सेतु संकल्प उज्जैन । आज पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आये मंडी में पकड़ रखने वाले परिवार द्वारा प्रशासन को लिखित आवेदन दिया कि हम आरडी गार्डी में इलाज नही करवाना चाहते है ! और ये खबर जैसे ही जनप्रतिनिधि  पहलवान के पास पहुंची तो पहलवान ने तुरंत जिला कलेक्टर को उनका आग्रह नही स्वीकारने का बोला , उनके इंकार के बाद मंडी में अपनी पकड़ रखने वाले परिवार ने दूसरे जनप्रतिनिधि पहलवान अध्यक्ष से गुहार लगाई और उन्होंने भी साफ मना कर दिया कि इसमें में आपकी मदद नही कर सकता ! अब कोरोना संक्रमित संदिग्द परिवार आर डी गार्डी के इतिहास से भयभीत है,प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है और  परिवार अपने मानव अधिकार की दुहाई देकर जिद पर अड़ा है अब प्रशासन उन्हें साम-दाम-दंड-भेद से रोकने का प्रयास कर रहा है, परिवार का मण्डी में अच्छा खासा संपर्क है और उन्ही सम्पर्को के द्वारा जनप्रतिनिधि पहलवान और जनप्रतिनिधि पहलवान अध्यक्ष उन्हें इंदौर जाने से रोक रहे है , क्यों कि शायद उन्हें भी शर्म आ रही है हम में उज्जैन का निवासी है।

 

आपका शहर का बन्दा

धर्मेश जोहरे(डी. के.)

Popular posts
योग के 84 लाख आसनों मे से दैनिक जीवन मे बेहद उपयोगी प्रमुख योगासन
Image
संत गाडगे बाबा जी की जयंती के अवसर पर जाने उनके जीवन के बारे
Image
संकट के दौर के असली नायक, उज्जैन के उद्योगपति श्री आनंद बांगड़ ने खामोशी से किये 36 लाख रु. दान
Image
केरल में भूखी गर्भवती हथिनी को जलते पटाखों से भरा अनानास खिलाया, मुंह में फटने से मौत, हत्या करने वाले अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए
Image
महापुरुष मर जाते है लेकिन उनके विचार नहीं मरते और महापुरुष तब तक जिन्दा रहते है जब तक उनके विचार जिन्दा रहते है उनमे से एक है माननीय काशीराम साहेब
Image