सेतु संकल्प उज्जैन । आज पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आये मंडी में पकड़ रखने वाले परिवार द्वारा प्रशासन को लिखित आवेदन दिया कि हम आरडी गार्डी में इलाज नही करवाना चाहते है ! और ये खबर जैसे ही जनप्रतिनिधि पहलवान के पास पहुंची तो पहलवान ने तुरंत जिला कलेक्टर को उनका आग्रह नही स्वीकारने का बोला , उनके इंकार के बाद मंडी में अपनी पकड़ रखने वाले परिवार ने दूसरे जनप्रतिनिधि पहलवान अध्यक्ष से गुहार लगाई और उन्होंने भी साफ मना कर दिया कि इसमें में आपकी मदद नही कर सकता ! अब कोरोना संक्रमित संदिग्द परिवार आर डी गार्डी के इतिहास से भयभीत है,प्रशासन उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा है और परिवार अपने मानव अधिकार की दुहाई देकर जिद पर अड़ा है अब प्रशासन उन्हें साम-दाम-दंड-भेद से रोकने का प्रयास कर रहा है, परिवार का मण्डी में अच्छा खासा संपर्क है और उन्ही सम्पर्को के द्वारा जनप्रतिनिधि पहलवान और जनप्रतिनिधि पहलवान अध्यक्ष उन्हें इंदौर जाने से रोक रहे है , क्यों कि शायद उन्हें भी शर्म आ रही है हम में उज्जैन का निवासी है।
आपका शहर का बन्दा
धर्मेश जोहरे(डी. के.)